माँझी सीएचसी में टीकाकरण कवरेज को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों का कौशल विकास प्रशिक्षण आयोजित
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मांझी में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम को मजबूती देना और स्वास्थ्य कर्मियों की क्षमता का विकास करना था। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार ने की। इस अवसर पर एएनएम, जीएनएम, स्वास्थ्य उपकेंद्रों के प्रभारी, आशा फैसिलिटेटर समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य टीकाकरण से जुड़े तकनीकी पहलुओं की पुनरावृत्ति के साथ-साथ माइक्रोप्लान की गहन समीक्षा करना था। कार्यशाला में बताया गया कि हर गांव व टोले का सर्वे कर बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सटीक सूची तैयार की जाए, जिससे टीकाकरण का दायरा सौ फीसदी सुनिश्चित किया जा सके।
डॉ. रोहित कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं का समय पर और पूरा टीकाकरण बेहद जरूरी है। किसी भी स्तर पर लापरवाही जानलेवा हो सकती है, इसलिए स्वास्थ्यकर्मियों को जिम्मेदारीपूर्वक क्षेत्रीय भ्रमण कर छूटे हुए लाभार्थियों की पहचान करनी चाहिए।
प्रशिक्षण में टीका भंडारण, लॉजिस्टिक प्रबंधन, कोल्ड चेन व्यवस्था, प्रतिकूल प्रभावों की निगरानी और रिपोर्टिंग प्रणाली जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तृत जानकारी दी गई। स्वास्थ्य प्रबंधक और ब्लॉक कोल्ड चेन मैनेजर ने को-विन पोर्टल पर रिपोर्टिंग एवं डिजिटल कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यशाला के दौरान फील्ड में आ रही व्यावहारिक चुनौतियों पर चर्चा हुई। कई स्वास्थ्यकर्मियों ने दुर्गम क्षेत्रों में पहुंचने की कठिनाई और लाभार्थियों की जागरूकता की कमी को प्रमुख समस्याएं बताया। इस पर डॉ. रोहित ने आशा कार्यकर्ताओं को समुदाय में जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी निभाने को कहा।
कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए गए। साथ ही, भविष्य में भी इस तरह की कार्यशालाएं आयोजित कर स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाने की बात कही गई।
इस अवसर पर डॉ. रंजितेश कुमार, आरती त्रिपाठी, कृष्ण प्रताप सिंह, राम मूर्ति, विवेक ब्याहुत, राकेश कुमार, पिंटू सिंह, मुसरत जहाँ, मुलाजिम हुसैन, मुन्ना सिंह आदि की उपस्थिति रही।