बिसहरी स्थान पर श्रद्धा के बीच हुआ बवाल, दो पक्षों में जमकर मारपीट!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रुपेश मिश्रा: कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधूरा मूसहरी स्थित प्राचीन बिसहरी स्थान पर मंगलवार को दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि एक पक्ष मधूरा मूसहरी का था जबकि दूसरा पक्ष पचमा बस्ती से था। दोनों ओर से लाठी-डंडा और तलवार जैसे हथियारों का प्रयोग किया गया, जिससे कई लोग घायल हो गए। कुछ लोगों के सिर फूट गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घायल लोगों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए कोढ़ा स्वास्थ्य केंद्र भेजा। हालांकि, मारपीट किस बात को लेकर हुई, इसका खुलासा पुलिस अनुसंधान के बाद ही हो सकेगा।
स्थानीय लोगों के अनुसार बिसहरी स्थान एक अत्यंत श्रद्धेय धार्मिक स्थल है, जिसकी मान्यता है कि जो भी सच्ची श्रद्धा से यहां आता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। यही कारण है कि इस स्थान पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। यह मंदिर मधूरा गांव के ब्राह्मण परिवार के पूर्वजों की जमीन पर स्थापित है और इसमें प्रसाद, पान और पाठा चढ़ाने की परंपरा भी है।
घटना के बाद श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल देखा गया। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु शांतिपूर्वक पूजा करना चाहते हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं उनकी आस्था को ठेस पहुंचा रही हैं। पुलिस ने फिलहाल मामले को शांत कर दिया है और दोषियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।