स्थानांतरण पर आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में शिक्षक नवल किशोर राय समेत पाँच शिक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई!
पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बाजितपुर, परसा में भावनात्मक आयोजन
सारण (बिहार): पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बाजितपुर, परसा में मंगलवार को स्थानांतरण पर पाँच शिक्षकों के सम्मान में एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शिक्षक नवल किशोर राय, आर्कमिडीज, एस.एम. इमरान, नगिनालाल मांझी और सत्येंद्र कुमार को सम्मान पत्र, अंगवस्त्र, कलम, डायरी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में समस्त शिक्षकों, शिक्षिकाओं, कर्मियों और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में सभी स्थानांतरित शिक्षकों के अनुशासन, कार्यनिष्ठा और विद्यार्थियों के प्रति समर्पण भाव की सराहना की।
शिक्षक नवल किशोर राय का स्थानांतरण तरैया प्रखंड के अपग्रेडेड प्लस टू हरपुर फरीदन में हुआ है। उन्होंने अपने विदाई भाषण में विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह विद्यालय हमेशा उनके दिल के करीब रहेगा। वहीं, शिक्षक आर्कमिडीज का बीपीएससी टीआरई 2, एस.एम. इमरान और नगिनालाल मांझी का एचएम, तथा सत्येंद्र कुमार का हेड टीचर में स्थानांतरण हुआ है। सभी शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भावनात्मक रूप से विद्यालय से जुड़ी यादों को साझा किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह, अनिल कुमार चौधरी, प्रमोद कुमार, डॉ. गणेश राय, रजनीश विश्वकर्मा, विद्या लक्ष्मी कुमारी, ओम प्रकाश यादव, अंजना कुमारी, राखी कुमारी, राजीव कुमार, अनुपम पाठक, सुजीत कुमार, सत्य कुमार साह, नवीन रश्मि, हेना अजमत, जितेंद्र कुमार सिंह सहित अनेक शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
समारोह का पूरा वातावरण भावनात्मक एवं प्रेरणादायक रहा और अंत में सभी ने स्थानांतरित शिक्षकों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।