बड़ी चोरी की वारदात: सोए अवस्था में कमरे को बाहर से लॉक कर चोरों ने तोड़ अलमीरा, लाखों के गहने-जेवरात और नगदी उड़ाए॥
सारण (बिहार): तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने बड़ी चालाकी से घर के अंदर सो रहे परिवार के कमरे को बाहर से कपड़े से बांध कर लॉक कर दिया, और पास के दूसरे कमरे में रखे गोदरेज के अलमीरा को तोड़कर लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने, जेवरात और नगदी की चोरी कर ली।
घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह तब हुई जब परिवार के सदस्य जागे और पाया कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है। किसी तरह जब दरवाजा खोला गया और दूसरे कमरे में देखा गया तो गोदरेज का अलमीरा टूटा हुआ था और उसमें रखे गहने व नकदी गायब थे। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
पीड़ित गृहस्वामी सत्येंद्र सिंह ने तरैया थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सूचना मिलते ही तरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वॉड टीम को भी बुलाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ग्रामीणों ने चोरी की इस घटना पर चिंता व्यक्त की है और पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच के आधार पर चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है।