डॉक्टर्स डे पर सेवा माँ क्लिनिक द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, डेढ़ सौ से अधिक मरीजों की हुई जांच!
सिवान (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: डॉक्टर्स डे के अवसर पर रघुनाथपुर प्रखंड के निखती कला दक्षिण टोला स्थित दलित बस्ती में सेवा माँ क्लिनिक की ओर से सोमवार को एक निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन डॉ एस कुमार के नेतृत्व में किया गया, जिसमें 150 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।
कैम्प में मौजूद डॉ कुमार ने बताया कि उनके क्लिनिक में सड़क दुर्घटना अथवा आपदा पीड़ितों का इलाज पूरी तरह नि:शुल्क किया जाता है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स डे सिर्फ उत्सव नहीं बल्कि सेवा भाव को याद करने का दिन है, और उनका संकल्प है कि देश के हर व्यक्ति को स्वस्थ और खुशहाल बनाने की दिशा में वे सतत प्रयास करते रहेंगे।
इस अवसर पर डॉ एन. कुमारी, युवराज चुलबुल सिंह, शोभित सिंह सहित क्लिनिक की पूरी टीम मौजूद रही। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में क्लिनिक परिसर में केक काटा गया और मिठाई बांटी गई।
स्थानीय लोगों ने सेवा माँ क्लिनिक की इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रकट किया और आशा जताई कि ऐसे आयोजन आगे भी होते रहेंगे।