सारण के नये डीईओ निशांत किरण ने संभाला कार्यभार, शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित समाधान का दिया आश्वासन!
सारण (बिहार): सारण जिले के नवपदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) निशांत किरण ने बुधवार को विधिवत पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व उन्होंने माँ अंबिका भवानी आमी मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। पदभार ग्रहण समारोह के दौरान शिक्षकों और संघ पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सारण के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, सचिव विद्यासागर विद्यार्थी, वैशाली जिला सचिव आभास सौरभ, एमएलसी प्रतिनिधि एवं संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी डॉ. ज़फर हुसैन, संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. रजनीश कुमार, संयुक्त सचिव प्रियंका कुमारी, अमोद कुमार सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार, पूर्व अध्यक्ष भरत प्रसाद सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने नये डीईओ को अंगवस्त्र, फूल माला एवं बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
नवपदस्थापित डीईओ निशांत किरण ने कहा कि जिले में कार्यभार ग्रहण करना उनके लिए गौरव की बात है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों और शिक्षकेत्तर कर्मियों की लंबित समस्याओं के त्वरित समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के साथ बेहतर समन्वय बनाकर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की बात कही।
संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा, “हम शिक्षक समाज की ओर से नवनियुक्त डीईओ का हार्दिक स्वागत करते हैं। हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व में सारण की शैक्षणिक व्यवस्था और अधिक सशक्त होगी। शिक्षक समाज आपके मार्गदर्शन में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण सहयोग करेगा।”
कार्यक्रम में शिक्षक समुदाय ने नई ऊर्जा और उम्मीद के साथ डीईओ को शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि जिले की शिक्षा व्यवस्था उनके नेतृत्व में नई ऊँचाइयों को छुएगी। मौके पर दर्जनों शिक्षक एवं संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे।