सारण पुलिस की सक्रिय कार्रवाई: कट्टा और कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार!
सारण (बिहार), 2 जुलाई 2025
सारण पुलिस की सक्रिय गश्ती और वाहन चेकिंग अभियान के तहत एकमा थाना क्षेत्र में मंगलवार को अवैध हथियार रखने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
एकमा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में राजापुर तीमुहानी के पास चल रहे वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया। तलाशी के क्रम में उनके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले। पूछताछ में दोनों की पहचान रंजीत कुमार (पिता- स्व. मदन राय) और दीपू कुमार (पिता- बलिस्टर राय), दोनों निवासी चकमुंडा, थाना-भगवानपुर, जिला- सिवान के रूप में हुई।
इस मामले में एकमा थाना कांड संख्या-254/25, दिनांक-01.07.25 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी) ए/26/35 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बरामद सामग्री:
देशी कट्टा – 01
जिंदा कारतूस – 02
मोबाइल – 02
मोटरसाइकिल – 01
छापामारी टीम में शामिल:
एकमा थाना के थानाध्यक्ष
थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी