सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई : भेल्दी और रिविलगंज में 950 लीटर शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, दो वाहन जप्त!
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने जिले में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को दो बड़ी कार्रवाई की। भेल्दी और रिविलगंज थाना क्षेत्रों में की गई इस संयुक्त कार्रवाई में कुल 950.60 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। साथ ही एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया और दो चारपहिया वाहन भी जप्त किए गए।
भेल्दी में बोलेरो से 560 लीटर देशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
भेल्दी थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि उजले रंग की बोलेरो गाड़ी से भारी मात्रा में शराब छपरा लाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर कटसा चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच के दौरान बोलेरो से 560 लीटर देशी शराब बरामद की गई और एक व्यक्ति सद्दाम हुसैन, पिता- जाहिर हुसैन, साकिन- मोहना शेखपुरा, थाना- अमनौर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में भेल्दी थाना कांड संख्या-180/25, दिनांक-01.07.25 के तहत बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
रिविलगंज में स्कॉर्पियो से 390.60 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी
वहीं रिविलगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी कि मांझी की ओर से एक स्कॉर्पियो में शराब की खेप आ रही है। भादपा के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके दौरान एक स्कॉर्पियो से 390.60 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। इस सिलसिले में रिविलगंज थाना कांड संख्या-213/25, दिनांक-02.07.25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
जब्त सामग्री :
देशी शराब : 560 लीटर
विदेशी शराब : 390.60 लीटर
चारपहिया वाहन : 2 (बोलेरो और स्कॉर्पियो)
मोबाइल फोन : 1
छापामारी दल में शामिल :
थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना
थानाध्यक्ष, रिविलगंज थाना
दोनों थानों के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी
सारण पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में जिलेभर में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है। पुलिस ने शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी है।