सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एकमा में आर्केस्ट्रा से 6 नाबालिग लड़कियां मुक्त, मई 2024 से अब तक 194 की गईं रेस्क्यू!
///जगत दर्शन न्यूज

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने महिलाओं और किशोरियों के शोषण के विरुद्ध जारी "आवाज दो" अभियान के तहत बुधवार को एकमा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम से जबरन नचाई जा रहीं 6 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत महिला थाना और एकमा थाना की संयुक्त टीम ने तड़के छापेमारी कर यह सफलता हासिल की। मुक्त कराई गई नाबालिगों में बिहार की 3, दिल्ली की 1, नेपाल की 1 और पश्चिम बंगाल की 1 लड़की शामिल है।
यह कार्रवाई राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो के पत्र के आधार पर की गई। इसके तहत एकमा थाना कांड संख्या-256/25, दिनांक-02.07.2025 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अभियान में शामिल टीमें :
महिला थाना व एकमा थाना की पुलिस टीम
AHTU (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट), सारण
मिशन मुक्ति फाउंडेशन
रेस्क्यू फाउंडेशन, दिल्ली
नारायणी सेवा संस्थान, सारण
मई 2024 से अब तक का रिकॉर्ड :
कुल 194 लड़कियों को किया गया मुक्त
दर्ज 24 मुकदमे
61 अभियुक्त गिरफ्तार, कई अब भी फरार, तलाश जारी
सारण पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “आवाज दो” अभियान के अंतर्गत महिलाओं व किशोरियों के शोषण, देह व्यापार, बाल-श्रम और मानव तस्करी के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है।
आम नागरिकों से अपील :
यदि आपके आस-पास कोई महिला या लड़की शोषण की शिकार हो रही है, तो "आवाज दो" हेल्पलाइन नंबर – 9031600191 पर संपर्क करें। आपकी सूचना से किसी की जिंदगी बदल सकती है।