मोतिहारी: टिकुलिया गांव में ‘ब्राह्मण प्रवेश निषेध’ बोर्ड लगाने के मामले में यूट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज, पुराना आपराधिक इतिहास भी आया सामने
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण: आदापुर थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव में ब्राह्मणों के प्रवेश को लेकर विवादित बोर्ड लगाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गांव के ही यूट्यूबर मंदीप कुमार के खिलाफ आदापुर थाना में कांड संख्या-246/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप है कि मंदीप ने सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने की मंशा से यह भड़काऊ हरकत की।
क्या है मामला?
दिनांक 30 जून 2025 को टिकुलिया गांव में एक विवादित बोर्ड लगाया गया, जिसमें ब्राह्मणों के गांव में प्रवेश पर रोक की बात लिखी गई थी। जब इसकी जानकारी गांव के बुद्धिजीवियों को मिली तो उन्होंने तुरंत आपत्ति जताई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विवादित बोर्ड को हटा दिया।
साजिश रचने वालों के नाम भी आए सामने
पुलिस जांच में पता चला है कि मंदीप कुमार ने यह काम अकेले नहीं किया। उसके साथ इस साजिश में दो अन्य लोग—
1. संजीत कुशवाहा (पुजारी मीडिया के संपादक), निवासी बखरी, थाना-आदापुर
2. मनीष कुमार, पिता-गोपाल शर्मा, निवासी भेलवा, थाना-छौड़ादानो
—भी शामिल थे। इन लोगों ने मिलकर गांव के बाहर बोर्ड लगवाया और साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की।
यूट्यूबर मंदीप का आपराधिक इतिहास
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मंदीप कुमार का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर पूर्व में शराब तस्करी, मारपीट, चोरी, अश्लील सामग्री फैलाने और आर्म्स एक्ट के तहत कुल 11 मामले दर्ज हैं।
अभी गिरफ्तारी नहीं, छापेमारी जारी
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी मंदीप कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है ताकि समाज में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश रचने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके।