गर्भाशय कैंसर से बचाव को लेकर छात्राओं का हुआ टीकाकरण
सिवान (बिहार): गर्भाशय कैंसर से बचाव को लेकर सिसवन रेफरल अस्पताल की ओर से बुधवार को मध्य विद्यालय कचनार में किशोरियों को टीका दिया गया। यह कार्यक्रम बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विशेष अभियान के तहत आयोजित किया गया, जिसमें 9 से 14 वर्ष की उम्र की छात्राओं को टीकाकरण किया गया।
टीकाकरण अभियान का नेतृत्व कर रहे डॉ. समसुद्दीन आजाद ने बताया कि यह पहल अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत में हर दिन गर्भाशय कैंसर से औसतन करीब दो सौ महिलाओं की मृत्यु होती है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि किशोरावस्था में ही इस बीमारी से बचाव की प्रभावी शुरुआत की जाए, जिससे आने वाले वर्षों में इस गंभीर बीमारी की रोकथाम संभव हो सके।
डॉ. आजाद ने कहा कि यह टीका एचपीवी वायरस से सुरक्षा प्रदान करता है, जो गर्भाशय के कैंसर का मुख्य कारण है। सरकार को विश्वास है कि इस टीकाकरण अभियान से भविष्य की पीढ़ियों में गर्भाशय कैंसर की घटनाएं घटेंगी और मृत्यु दर में कमी आएगी। उन्होंने विद्यालय परिवार एवं छात्राओं के परिजनों से अपील की कि वे इस अभियान में पूर्ण सहयोग करें ताकि हर बालिका सुरक्षित भविष्य की ओर बढ़ सके।