महादलितों की आंखों की हुई जांच, जरूरतमंदों को मिला मुफ्त चश्मा
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को महादलित समुदाय के लोगों के लिए विशेष नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह ने किया। शिविर में सैकड़ों महादलितों की आंखों की जांच की गई और जिन लाभार्थियों को नजर की दिक्कत पाई गई, उन्हें निःशुल्क चश्मा वितरित किया गया।
डॉ. संजीव कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा गरीब व महादलित तबके के लोगों की दृष्टि सुरक्षा हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि समय रहते आंखों की समस्या का निदान किया जा सके और उनकी दृष्टि लंबे समय तक बनी रहे।
उन्होंने बताया कि ऐसे शिविरों के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र की टीम, पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीणों की भी सराहनीय भागीदारी रही।