सिसवन में दो अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में सात लोग घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में आपसी विवाद के कारण मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें कुल सात लोग घायल हो गए।
पहली घटना सिसवन थाना क्षेत्र के भैसवड़ा गांव की है, जहां आपसी विवाद में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी वीर बहादुर सिंह का पुत्र ओमप्रकाश सिंह, उनकी पत्नी सुनीता देवी, पुत्री संतोषी कुमारी एवं निर्जला कुमारी शामिल हैं। सभी घायलों को सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
दूसरी घटना घुरघाट गांव की है, जहां जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में मां-बेटे सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान सरयू साह की पत्नी भागमनी देवी, पुत्र संजय कुमार एवं राजू कुमार के रूप में हुई है। इन तीनों का इलाज भी सिसवन रेफरल अस्पताल में किया गया।
दोनों घटनाओं की सूचना सिसवन थाना को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।