सभी सार्वजनिक जुलूस के लिए लाइसेंस अनिवार्य, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध!
श्रावणी मेला एवं मुहर्रम को लेकर विधि-व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित
सारण (बिहार): श्रावणी मेला और मुहर्रम पर्व को लेकर छपरा समाहरणालय में मंगलवार को जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों और समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद स्थापित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि सभी सार्वजनिक जुलूस के लिए लाइसेंस अनिवार्य होगा। बिना लाइसेंस के निकाले गए जुलूस पर कार्रवाई की जाएगी। डीजे संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और नियमों की अवहेलना करने वाले संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया की निगरानी 24 घंटे की जाएगी, और किसी भी प्रकार की अफवाह या आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वालों पर त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संवेदनशील स्थानों की विशेष निगरानी के लिए अतिरिक्त पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
बैठक में जुलूस मार्ग के भौतिक सत्यापन, सड़कों की साफ-सफाई, बिजली के तारों की मरम्मत, पेड़ों की टहनियों की छंटाई, तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी जैसे निर्देश भी दिए गए। सभी जुलूसों की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्थिति में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी और छोटी से छोटी घटना को भी प्रशासन तत्काल संज्ञान में लेगा। आसूचना संकलन एवं संवाद व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एवं जिले के अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी भी बैठक में जुड़ें।
सारण प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व मनाएं तथा किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना से बचें और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचित करें।