मांझी-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर दो लोग घायल!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के मांझी-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार को एक बाइक दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी अब्दुल हसन की पत्नी सैबुन निशा एवं थाना क्षेत्र के उबधी गांव निवासी असलम अंसारी के पुत्र इमरान अंसारी के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि दोनों किसी कार्य से एक ही बाइक से जा रहे थे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे दोनों को चोटें आईं। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई है।