सिसवन में दो शराब पीने वाले गिरफ्तार, पुलिस की गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी ओम प्रकाश राम और कृष्णा राम के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को शराब पीने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर पकड़ा। दोनों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब सेवन और इसके विरुद्ध पुलिस की सक्रियता का संकेत मिलता है। थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि शराबबंदी कानून का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।