सिसवन थाना पुलिस की कार्रवाई: वारंटी गिरफ्तार, शराब पीने के आरोप में तीन हिरासत में!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने भागर गांव में मारपीट के एक मामले में फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान भागर गांव निवासी संजीत राम के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इसी क्रम में पुलिस ने शराब पीने के आरोप में तीन अन्य लोगों को भी अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में मनरा गांव निवासी मुन्ना यादव, चटेया गांव के झमन साह और पंचमवा गांव के ध्रुप महतो शामिल हैं। तीनों को मेडिकल जांच के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद सभी को सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती का संदेश गया है।