बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, आभूषण व कागजात ले उड़े चोर!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। घटना रत्नेश पांडे के घर की है, जो अपने परिवार के साथ नौकरी के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं। सोमवार को उनके पड़ोसी चंदन गुप्ता ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है।
सूचना मिलते ही रत्नेश पांडे जब घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चोरों ने पूरे घर को खंगाल दिया था। घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण, मूर्तियां, कीमती कपड़े और जरूरी कागजात गायब थे। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने सिसवन थाना में सूचना दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों में घटना को लेकर भय और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है।