सिसवन में सड़क हादसा, सांप काटने और मारपीट की घटनाएं, तीन मामले में कई घायल!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में कई लोग घायल हो गए। पहला मामला मांझी-रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर हुआ, जहां बाइक दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान ग्यासपुर मठिया गांव निवासी मुन्नीलाल साह के पुत्र रोहित कुमार साह के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद उसे सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
दूसरी घटना हरिहर छपरा गांव की है, जहां सांप के डंसने से एक महिला अचेत हो गई। पीड़िता की पहचान स्थानीय निवासी रवि ठाकुर की पत्नी सुनीता देवी के रूप में की गई है। परिजनों ने तत्काल उन्हें सिसवन रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
तीसरी घटना चटया साईपुर गांव की है, जहां आपसी विवाद में मारपीट हो गई। इस झगड़े में बाप-बेटा सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों में रामायण साह का पुत्र विक्रमा साह, विक्रमा साह का पुत्र अक्षय लाल साह तथा रामविलास साह का पुत्र शत्रुघ्न साह शामिल हैं। तीनों को सिसवन रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है और जांच जारी है।