माँझी में शराब तस्कर गिरफ्तार, सात लीटर देशी शराब बरामद!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में सोमवार की दोपहर माँझी थाना पुलिस ने छापेमारी कर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान महम्मदपुर गांव निवासी कन्हैया चौधरी के पुत्र योगेन्द्र चौधरी के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने घर पर देशी शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान लगभग साढ़े सात लीटर देशी शराब बरामद की गई और मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की गई, जिसके बाद उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत छपरा जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।