विद्यालय के पास छात्राओं को परेशान करते थे युवक, पुलिस ने काटा ₹25,000 का चालान!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो पर त्वरित संज्ञान लेते हुए दरियापुर थाना पुलिस ने विद्यालय के पास छात्राओं को परेशान कर रहे युवकों पर कार्रवाई की है। वीडियो में कुछ युवक दरियापुर थाना क्षेत्र स्थित एक विद्यालय के समीप छात्राओं से छेड़खानी करते दिख रहे थे। इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो मोटरसाइकिलों पर कुल ₹25,000 का चालान काटा है।
पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के दौरान जिन युवकों की पहचान हुई है, उनके खिलाफ विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी है, ताकि स्कूल-कॉलेज आने-जाने वाली छात्राओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
सारण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं कोई आपत्तिजनक या असामाजिक गतिविधि नजर आती है तो तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम (हेल्पलाइन नं: 9031036406) पर सूचना दें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जनसहयोग से ही समाज को सुरक्षित और भयमुक्त बनाया जा सकता है।