रामयादी ब्रह्म स्थान मेला की तैयारी पूरी, नागपंचमी पर उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: नागपंचमी के पावन अवसर पर माँझी प्रखंड के रसीदपुर गाँव स्थित प्रसिद्ध रामयादी ब्रह्म स्थान पर लगने वाले परंपरागत मेले की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा एवं व्यवस्था को लेकर तैयारी पूरी है, वहीं स्थानीय ग्रामीण भी मेले के आयोजन में जुटे हैं।
यह धार्मिक स्थल माँझी प्रखंड मुख्यालय से लगभग चार किलोमीटर उत्तर, बनवार से तीन किलोमीटर दक्षिण तथा कोपा से पांच किलोमीटर पश्चिम नन्दपुर के पास स्थित है। वर्षों से यह स्थान रामयादी बाबा ब्रह्म स्थान के नाम से आस्था और विश्वास का केंद्र रहा है।
स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति को जहरीले सांप ने काट लिया हो और उसे बिना किसी चिकित्सकीय उपचार या झाड़-फूंक के यहाँ लाया जाए, तो मंदिर की मिट्टी और पीपल के पत्ते से ही विष उतार दिया जाता है। यह प्रक्रिया ग्रामीणों द्वारा बाबा की कृपा से चमत्कार मानकर की जाती है। बाबा के दरबार में मिट्टी को प्रसाद के रूप में घर ले जाकर लोग पूरे परिवार को खिलाते हैं।
हर वर्ष नागपंचमी के दिन श्रद्धालु दूध, लावा, नारियल आदि चढ़ाकर पूजा-अर्चना करते हैं, और बाबा की कृपा पाने हेतु प्रार्थना करते हैं। सोमवार को राजद नेता सुधांशु रंजन ने भी मंदिर परिसर पहुँचकर पूजा-अर्चना की और स्थानीय ग्रामीणों से इस स्थान की महिमा की जानकारी प्राप्त की।
मंगलवार को लगने वाले इस मेले में भारी भीड़ जुटने की संभावना है। प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण, साफ-सफाई और सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम किए हैं।