माँझी के रामघाट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, कलश यात्राओं से गुंजायमान हुआ वातावरण
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: सावन की तीसरी सोमवारी के शुभ अवसर पर माँझी क्षेत्र के प्रसिद्ध रामघाट पर श्रद्धा और भक्ति का अनोखा दृश्य देखने को मिला। दुर्गापुर शिव मंदिर परिसर में आयोजित 24 घंटे के अखण्ड अष्टयाम के मद्देनज़र एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें विभिन्न गाँवों से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।
बंगरा, गुर्दाहा खुर्द और चौबाह स्थान से भी भव्य कलश यात्राएं निकलीं, जो एक साथ रामघाट पर पहुंचीं। कलश यात्रियों की एक साथ पहुंच से माहौल भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो गया। घाट पर हर-हर महादेव के जयकारों से आकाश गुंजायमान होता रहा।
इधर, शिव शक्ति धाम गोबरही, शिव मंदिर घोरहट, बाबा मधेश्वरनाथ मंदिर और रामेश्वरम महादेव मंदिर में भी दिन भर जलार्पण करने वालों की लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर परिवार के कल्याण और समृद्धि की कामना की।
श्रावण मास में भक्तों का यह उत्साह और श्रद्धा क्षेत्र की धार्मिक चेतना को और प्रगाढ़ बना रहा है। स्थानीय प्रशासन और मंदिर समितियों द्वारा व्यवस्था चुस्त रखी गई थी।