गरखा में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, डीआईजी, डीएम और एसएसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा!
सारण (बिहार)| 08 जुलाई 2025
सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र अंतर्गत भुआलपुर चौक पर सोमवार की शाम दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश को लेकर हिंसक झड़प हो गई। एक दिन पहले मेले में छेड़खानी की घटना के बाद शुरू हुए विवाद ने आज उग्र रूप ले लिया। झड़प के दौरान एक चाय दुकान के सामने लगे कर्कट शेड को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना में सहबाजपुर (मढ़ौरा थाना) के कुछ लड़कों द्वारा पहले भुआलपुर चौक पर पहुंच कर हाथापाई की गई, इसके बाद औधा गांव के युवक आ गए और मारपीट करते हुए सहबाजपुर के लड़कों को खदेड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही गरखा थाना पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों पक्षों से कुल 08 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है तथा अन्य की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) सारण क्षेत्र, छपरा, जिलाधिकारी अमन समीर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि दोषियों की निष्पक्ष पहचान कर उनके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
वर्तमान में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल द्वारा कैम्प लगाकर निगरानी की जा रही है और क्षेत्र में विधि-व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।
सारण पुलिस ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है, साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया है।