निरहुआ पहुँचे छपरा: फिल्म हमार नाम बा कन्हैया के प्रमोशन में दिखा उत्साह, संजय पांडेय भी रहे साथ!
सारण (बिहार): भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ मंगलवार को अपनी नई फिल्म हमार नाम बा कन्हैया के प्रमोशन के सिलसिले में छपरा पहुंचे। इस अवसर पर वे शहर के प्रसिद्ध पंकज सिनेमा हाल में दर्शकों के बीच नजर आए। निरहुआ के साथ भोजपुरी फिल्मों के खलनायक के रूप में प्रसिद्ध अभिनेता संजय पांडेय भी मौजूद रहे।
सिनेमा हॉल में बड़ी संख्या में मौजूद भोजपुरी सिने प्रेमियों ने अपने चहेते सितारों का जोरदार स्वागत किया। प्रशंसकों की भीड़ देखते ही बन रही थी। निरहुआ ने अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि हमार नाम बा कन्हैया पारिवारिक, सामाजिक और मनोरंजन से भरपूर एक मजबूत कहानी है, जो दर्शकों को खूब पसंद आएगी। उन्होंने सभी लोगों से फिल्म देखने की अपील की और भोजपुरी सिनेमा को समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया।
फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से पहले ही शानदार प्रतिक्रिया मिल चुकी है और फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। निरहुआ ने मंच से यह भी कहा कि भोजपुरी फिल्में अब विषय और प्रस्तुति के स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रही हैं और दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों के साथ फोटो सेशन और मुलाकात का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पंकज सिनेमा प्रबंधन को धन्यवाद दिया गया।
फिल्म हमार नाम बा कन्हैया इसी सप्ताह बिहार और यूपी के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।