सिसवन प्रखंड के बघौना पंचायत में संध्या वर्मा बनीं न्यायमित्र, ग्रामीणों को मिलेगा सहज न्याय!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड अंतर्गत बघौना पंचायत के ग्राम कचहरी में न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। पंचायत में संध्या वर्मा को न्यायमित्र के रूप में नियुक्त किया गया है। बीपीआरओ मोहम्मद शबाब ने उन्हें औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपा, जिसके साथ ही उनकी जिम्मेदारी शुरू हो गई।
संध्या वर्मा की इस नियुक्ति से पंचायत के लोगों को न्यायिक सहायता और जानकारी प्राप्त करने में विशेष सुविधा होगी। उनकी भूमिका पंचायत स्तर पर न्याय दिलाने की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाना है। वह ग्राम कचहरी में आने वाले मामलों में ग्रामीणों को कानूनी सलाह, समस्या समाधान और न्याय प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करेंगी।
इस अवसर पर बीपीआरओ मोहम्मद शबाब ने कहा कि, “न्यायमित्र की नियुक्ति ग्रामीणों को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। इससे ग्राम कचहरी की कार्यप्रणाली मजबूत होगी और जनता का विश्वास बढ़ेगा।”
संध्या वर्मा ने भी भरोसा दिलाया कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगी और जरूरतमंद लोगों तक न्याय पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि वे लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने का भी प्रयास करेंगी।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि पंचायत में अब न्याय से जुड़ी समस्याओं का समाधान पहले से बेहतर होगा।