सारण पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी प्रयाग गिरी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी प्रयाग गिरी को गिरफ्तार कर लिया। खैरा थाना पुलिस और एसटीएफ (विशेष कार्यबल) की संयुक्त छापेमारी में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार प्रयाग गिरी लूटपाट और आर्म्स एक्ट के गंभीर मामलों में वांछित था और पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 7 जुलाई को खैरा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर प्रयाग गिरी को गिरफ्तार किया गया। उस पर खैरा थाना कांड संख्या 220/24 के तहत बीएनएस की धारा 310(4)/310(5)/111/3(5) एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बी) ए/26/35 के अंतर्गत मामला दर्ज था।
गिरफ्तार अपराधी का परिचय:
नाम: प्रयाग गिरी
पिता: उपेंद्र गिरी
निवासी: रेपुरा, थाना मढ़ौरा, जिला सारण
अपराधिक इतिहास:
1. मढ़ौरा थाना कांड संख्या 927/20 — चोरी और रिसीवर के आरोप (धारा 379/411)
2. खैरा थाना कांड संख्या 216/24 — गंभीर अपराध के आरोप (धारा 309(4), बीएनएस)
पुलिस ने बताया कि प्रयाग गिरी के खिलाफ पहले से दर्ज कई आपराधिक मामले हैं और उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि वांछित अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
टीम में शामिल अधिकारी:
खैरा थाना अध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मी
एसटीएफ टीम के सदस्य
सारण पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को अपराधियों की गतिविधियों की सूचना मिले तो नजदीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन को सूचित करें। पुलिस प्रशासन जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए सतत प्रयासरत है।

