युवाओं को साधने की तैयारी में कांग्रेस, 19 जुलाई को रोजगार मेला की तैयारी!
सारण (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने भी युवाओं को आकर्षित करने वाली योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है।
भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के नेता राहुल मिश्रा ने गुरुवार को माँझी स्थित रुद्रा रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि 19 जुलाई को बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए युवा कांग्रेस द्वारा एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 150 से अधिक कंपनियाँ भाग लेंगी। उन्होंने दावा किया कि इस आयोजन में बिहार के हजारों युवाओं को मौके पर ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
युवा कांग्रेस के प्रमंडल प्रभारी परमजीत सिंह पम्मी ने बताया कि यह आयोजन राहुल गांधी के विज़न का हिस्सा है, जो जयपुर और दिल्ली में सफलतापूर्वक आयोजित रोजगार मेलों की श्रृंखला का अगला पड़ाव है।
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल मिश्रा ने कहा कि आवेदकों का पंजीकरण पूरी तरह नि:शुल्क है और इच्छुक युवा 19 जुलाई को सीधे मेला स्थल पर आकर भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह मेला सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जिसमें फार्मा, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, सुरक्षा और ई-कॉमर्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित कंपनियाँ भाग लेंगी। इस अवसर पर मनीष मिश्रा, जितेंद्र सिंह, पुनीत राम, नासिर खान, अतुल मिश्रा, दीपक प्रसाद और आकाश साह आदि भी उपस्थित थे।