विद्यार्थी परिषद का 77वां स्थापना दिवस: छात्रहित और राष्ट्र निर्माण पर हुआ मंथन!
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) महाकौशल जिला नरसिंहपुर द्वारा मंगलवार को 77वां स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर नगर स्थित उत्कृष्ट विद्यालय छात्रावास में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें परिषद की विचारधारा, उद्देश्यों और छात्रहित में इसके योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम में प्रांत कार्यालय मंत्री रोहित राय ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल छात्र संगठन नहीं, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण की दिशा में युवाओं को प्रेरित करने वाला आंदोलन है। परिषद की स्थापना छात्रों के अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ उनमें ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना विकसित करने के उद्देश्य से की गई थी।
उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य जीएस पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में वे स्वयं भी परिषद से जुड़े थे और उन्होंने विद्यार्थी परिषद की सेवा भावना को नजदीक से अनुभव किया है। उन्होंने कहा कि ABVP हमेशा विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ शैक्षणिक व सामाजिक जागरूकता में भी सक्रिय भूमिका निभाती है।
कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री सौरभ सिलावट ने किया और अंत में उन्होंने सभी उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री प्रिंस तिवारी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सौरभ रैकवार, जिला समिति सदस्य श्रेयांश गुप्ता, महाविद्यालय अध्यक्ष सार्थक उपाध्याय, नगर सहमंत्री रोहित चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान छात्रों में राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रबल करने का संकल्प भी दोहराया गया।