सिसवन में मतदाता सूची पुनरीक्षण का अंचलाधिकारी ने किया निरीक्षण, बीएलओ को दिए निर्देश!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र में निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अभियान को लेकर प्रशासनिक सक्रियता दिख रही है। इसी क्रम में सिसवन के अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारियों) को मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, त्रुटियों को सुधारने और समय पर डेटा अपलोड करने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम मतदाताओं के हित में संचालित हो रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है।
अंचलाधिकारी ने बीएलओ को सख्त हिदायत दी कि वे अपने कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें और निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्यों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण एक महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया है, जिससे हर योग्य नागरिक को मतदान का अधिकार सुनिश्चित होता है।
इसके साथ ही उन्होंने बीएलओ को मतदाताओं को जागरूक करने तथा उन्हें नाम जोड़ने की प्रक्रिया में सहायता करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कहीं कोई गड़बड़ी या शिथिलता पाई गई, तो संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।