मेंहदार: श्रावणी मेला को लेकर प्रशासन अलर्ट, एसडीओ व एसडीपीओ ने किया निरीक्षण!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित बाबा महेंद्र नाथ धाम पर आगामी श्रावणी मेला के सफल आयोजन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को प्रशासनिक अमला सक्रिय नजर आया। एसडीओ आशुतोष गुप्ता और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने बाबा महेंद्रनाथ मंदिर परिसर, स्नान घाटों और मेलास्थल का संयुक्त निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ राजेश कुमार, सीओ पंकज कुमार और चैनपुर थानाध्यक्ष गौरव कुमार सिंहा भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग, लाइनिंग और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी व्यवस्था को परखा। आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर सेफ्टी, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और कंट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
कमलदाह सरोवर के घाटों का जायजा लेते हुए एसडीओ ने एसडीआरएफ की टीम और नाविकों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा। यातायात प्रबंधन को लेकर ट्रैफिक योजना, पार्किंग स्थल और डायवर्जन रूट की रूपरेखा तैयार की गई है।
श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया। मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल, महिला पुलिस और सिविल ड्रेस में तैनात कर्मियों की स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी नेटवर्क के जरिए निगरानी बढ़ाने की योजना पर भी विचार हुआ।