माँझी में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: मंगलवार को माँझी प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और हटाने से जुड़ी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई।
अभियान का नेतृत्व सुपर्वाइजर मनोज कुमार सिंह, बीएलओ अनिल प्रसाद और मौला अली ने किया। इन अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को फार्म भरवाकर निर्वाचन में नाम बरकरार रखने और नए योग्य मतदाताओं का नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी कराई गई।
मौके पर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि शंभू प्रसाद सहित पंचायत के दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे। लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने दस्तावेजों की जांच करवाई।
अधिकारियों ने बताया कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं और कोई भी अपात्र नाम सूची में शामिल न रहे। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे फार्म भरने के लिए आगे आएं और बीएलओ के संपर्क में रहें।