ग्यासपुर पंचायत उपचुनाव को लेकर चुनाव कर्मियों को रवाना किया गया, 17 मतदान केंद्रों पर कल होगा मतदान!
सारण (बिहार): सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत में बुधवार को होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में चुनाव कर्मियों को आवश्यक मतदान सामग्री सौंपी गई और उन्हें उनके-उनके मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।
चुनाव सामग्री वितरण के दौरान प्रखंड मुख्यालय परिसर में सुबह से ही चुनाव कर्मियों की भीड़ देखी गई। कर्मियों को व्यवस्थित ढंग से माइक के माध्यम से बुलाकर सामग्री दी गई। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राजेश कुमार और सहायक निर्वाची पदाधिकारी मोहम्मद शबाब स्वयं मौजूद रहे और वितरण प्रक्रिया की निगरानी की।
बताया गया कि ग्यासपुर पंचायत उपचुनाव को लेकर कुल 17 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हर केंद्र पर पांच कर्मियों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने सभी मतदान कर्मियों को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।
मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन का दावा है कि उपचुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न होगा।