सारण जिले में गृह रक्षकों की औपबंधिक मेधा सूची जारी, 15 जुलाई तक कर सकते हैं दावा-आपत्ति!
सारण (बिहार): बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं, पटना के निर्देश पर सारण जिले में स्वयंसेवी गृहरक्षकों के नामांकन की प्रक्रिया के तहत औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी गई है। इस सूची को 08 जुलाई 2025 को विधिवत रूप से घोषित किया गया है।
अभ्यर्थी जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट https://saran.nic.in या सीधे इस लिंक
https://saran.nic.in/notice/provisional-merit-list-of-home-guard-recuritment-2025-saran/
के माध्यम से अपनी मेधा सूची देख सकते हैं।
बता दें कि विज्ञापन संख्या-01/2025 के तहत सारण जिले में 690 रिक्त पदों पर गृहरक्षकों की बहाली होनी है। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, 690 पदों के विरुद्ध 1.5 गुणा यानी 1035 अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची कोटिवार तैयार की गई है।
अभ्यर्थी यदि इस सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि या आपत्ति पाते हैं, तो वे 15 जुलाई 2025 की शाम 5:00 बजे तक अपनी दावा/आपत्ति वरीय जिला समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी, सारण-छपरा के कार्यालय में हाथों-हाथ या ई-मेल (co-hg-chapra-bih@gov.in) पर भेज सकते हैं। इस तिथि के बाद किसी भी प्रकार का दावा या आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि पूरी चयन प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से निर्धारित नियमों के अनुरूप की जा रही है। चयन प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर कोई शुल्क देय नहीं है। यदि कोई व्यक्ति या गिरोह आपसे पैसे या अनुचित प्रस्ताव की मांग करता है, तो इसकी सूचना तुरंत मोबाइल नंबर 9473191914 पर दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियां:
मेधा सूची जारी: 08 जुलाई 2025
दावा/आपत्ति की अंतिम तिथि: 15 जुलाई 2025, संध्या 5:00 बजे तक