पिकअप ने मारी बाइक सवारों को टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल!
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के फकुली-चनचौरा मार्ग पर की घटना!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): रविवार की सुबह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत फकुली से चनचौरा जाने वाली सड़क पर सिधवलिया गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने दो मोटरसाइकिल सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घायल को तत्काल सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती कराया, जहाँ से बेहतर इलाज के लिए उसे पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है। पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले में अग्रेतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल पूरे क्षेत्र में विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। सारण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और यातायात नियमों का पालन करें।