युवा कांग्रेस का बड़ा ऐलान: 19 जुलाई को पटना में रोजगार मेला, 5000 से अधिक युवाओं को मिलेगा सीधा रोजगार!
120 से अधिक कंपनियाँ होंगी शामिल, ज्ञान भवन में लगेगा रोजगार का महाकुंभ!
///जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) ने बिहार के युवाओं को सीधा रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी 19 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में विशाल रोजगार मेले के आयोजन की घोषणा की है। इस मेले में 120 से अधिक नामी कंपनियों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है और 5000 से अधिक युवाओं को मौके पर ही रोजगार मिलने की संभावना जताई गई है।
इस संबंध में आज पटना में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, पूर्व एमएलसी प्रेम चंद्र मिश्रा, बिहार युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास, बिहार प्रभारी मो. शाहिद, दिल्ली युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा समेत कई अन्य नेताओं ने शिरकत की।
बेरोजगारी पर सरकारें खामोश, युवा कांग्रेस कर रही है पहल: उदय भानु चिब
राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा, “जयपुर और दिल्ली में सफल आयोजनों के बाद अब बिहार में भी युवा कांग्रेस रोजगार मेला लगा रही है। यह हमारे नेता राहुल गांधी जी के विजन को जमीन पर उतारने की दिशा में एक ठोस कदम है। दिल्ली में लगे रोजगार मेले में 7000 से अधिक इंटरव्यू हुए और 3500 से अधिक युवाओं को सीधा रोजगार मिला था।”
उन्होंने कहा कि बिहार में हर तीन में से एक व्यक्ति बहुआयामी गरीबी से जूझ रहा है, और राज्य लगातार पलायन का केंद्र बन चुका है। सरकारें खामोश हैं, लेकिन युवा कांग्रेस मैदान में है।
सरकार की विफलता पर बोली युवा कांग्रेस
बिहार युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “केंद्र ने नोटबंदी की, राज्य सरकार ने शराबबंदी की, अब रोजगारबंदी कर दी। युवाओं का भविष्य अंधकार में है। पेपर लीक और भ्रष्टाचार ने युवाओं का भरोसा तोड़ दिया है। इस कठिन समय में भी युवा कांग्रेस युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास कर रही है।”
कोई शुल्क नहीं, मौके पर इंटरव्यू और जॉब
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं है। फार्मा, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, सिक्योरिटी और ई-कॉमर्स जैसी कंपनियाँ इस रोजगार मेले में भाग लेंगी। इच्छुक अभ्यर्थी 19 जुलाई को ज्ञान भवन, पटना पहुँचकर सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम की अपील
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने युवा कांग्रेस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “जो कार्य सरकार को करना चाहिए, वह कार्य युवा कांग्रेस कर रही है। मैं बिहार के युवाओं से अपील करता हूं कि 19 जुलाई को पटना में इस रोजगार मेले में जरूर आएं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं।”
📝 रजिस्ट्रेशन निशुल्क, डॉक्युमेंट्स के साथ समय पर पहुँचें।