ताजिया जुलूस के दौरान आग की चपेट में आया युवक, छपरा सदर अस्पताल में भर्ती!
सारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर जख्मी युवक को पहुँचाया अस्पताल, सुरक्षा को लेकर अपील जारी!
सारण (बिहार): सारण जिले के दाऊदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवा बुजुर्ग गांव में रविवार को ताजिया जुलूस के दौरान एक युवक करतब दिखाते समय आकस्मिक रूप से आग की चपेट में आकर झुलस गया। घटना की जानकारी मिलते ही दाऊदपुर थाना पुलिस टीम त्वरित रूप से घटनास्थल पर पहुँची और जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार हेतु छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जुलूस में पारंपरिक ढंग से करतब का प्रदर्शन किया जा रहा था, तभी अचानक आग की चपेट में आकर युवक बुरी तरह झुलस गया। युवक की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
दाऊदपुर थाना की पुलिस टीम द्वारा पूरे मामले की सूक्ष्म जांच शुरू कर दी गई है और सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, जुलूस के कारण क्षेत्र में कोई विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हुई है और स्थिति पूरी तरह सामान्य बनी हुई है।
घटना के बाद सारण पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि त्योहारों और धार्मिक आयोजनों के दौरान पारंपरिक कार्यक्रमों में पूरी सावधानी बरती जाए और सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए। किसी भी आपात स्थिति में नागरिक अपने नजदीकी थाना या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर 9031036406 पर संपर्क कर सकते हैं।
वीडियो