बाइक से धक्का लगने के बाद दो पक्षों में झड़प, जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण!
सामान्य रूप से दो लोग घायल, जांच जारी; पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील
छपरा (बिहार), 07 जुलाई 2025
खैरा थाना अंतर्गत बनपुरा अंसारी टोला में रविवार की देर रात तेज रफ्तार बाइक से एक व्यक्ति को धक्का लगने के बाद दो पक्षों के बीच आपसी विवाद ने तूल पकड़ लिया। रात करीब 9:45 बजे हुई इस घटना में दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक पक्ष के दो लोग सामान्य रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अमन समीर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित करते हुए शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों की पहचान की जाए और उनके विरुद्ध विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस संबंध में खैरा थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्र में स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है। पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें और आवश्यकता होने पर नजदीकी थाना या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।