तीन दिन की झमाझम बारिश से नर्मदा का बढ़ा जलस्तर, प्रशासन ने वरमान घाट से हटवाई दुकानें!
/// जगत दर्शन न्यूज
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: जिले सहित पूरे मध्यप्रदेश में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार झमाझम बारिश के कारण नर्मदा नदी उफान पर है। नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और इसने अब रौद्र रूप धारण कर लिया है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है और एहतियातन वरमान घाट स्थित नर्मदा नदी के किनारे लगी दुकानों को हटवा दिया गया है।
भगवान ब्रह्मा की तपोभूमि माने जाने वाले वरमान घाट पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को निर्देशित करते हुए सभी अस्थायी दुकानों को हटवाया। सुरक्षा के मद्देनजर गोताखोरों की टीम तैनात की गई है, जो नर्मदा नदी के किनारे लगातार गश्त कर रही है।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे नर्मदा नदी के किनारे न जाएं, साथ ही सभी उफनती नदियों और नालों से दूरी बनाकर रखें। जिला प्रशासन का कहना है कि जलस्तर में अभी और बढ़ोतरी की संभावना है, लिहाजा सावधानी और सतर्कता ही सबसे बड़ा उपाय है।
स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए राजस्व, पुलिस एवं जल संसाधन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है। आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से तुरंत संपर्क करने की भी अपील की गई है।