चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप जन सुराज शामिल, प्रशांत किशोर ने किया स्वागत!
पटना, 07 जुलाई 2025
बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को नई धार देते हुए चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप अब जन सुराज अभियान का हिस्सा बन गए हैं। पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप का पार्टी में स्वागत किया और उनके इस फैसले को बिहार के जनांदोलन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।
प्रशांत किशोर ने इस मौके पर कहा, "मनीष कश्यप सिर्फ एक यूट्यूबर नहीं हैं, बल्कि बिहार की व्यवस्था परिवर्तन के इच्छुक उन हजारों युवाओं का चेहरा हैं जो बदलाव चाहते हैं। उन्होंने हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाई है। उनका हमारे साथ आना इस बात का संकेत है कि अब राजनीति में ईमानदारी और उद्देश्य की लड़ाई जनता के बीच असर छोड़ रही है।"
"अब सिर्फ सवाल नहीं, जवाब बनने का समय है" — मनीष कश्यप
जन सुराज में शामिल होते हुए मनीष कश्यप ने कहा, "अब वक्त है सिर्फ सवाल पूछने का नहीं, बल्कि खुद जवाब बनने का। मैं जन सुराज के माध्यम से बिहार की जनता की आवाज़ बनना चाहता हूं और इस अभियान को गांव-गांव, गली-गली तक ले जाना चाहता हूं।" उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर द्वारा जाति और धर्म से ऊपर उठकर समाज को जोड़ने की जो पहल की गई है, उसी से प्रेरित होकर वे इस आंदोलन में शामिल हुए हैं।
कार्यक्रम में जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, वरिष्ठ अधिवक्ता वाई. बी. गिरी, पूर्व विधायक किशोर कुमार, विधान पार्षद अफाक़ अहमद, महासचिव सरवर अली, और युवा अध्यक्ष प्रो. शांतनु सहित कई प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस राजनीतिक घटनाक्रम को बिहार की राजनीति में बदलाव के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है, जहां अब सोशल मीडिया से निकली आवाज़ें भी सक्रिय राजनीति में हिस्सेदारी ले रही हैं।