सीए फाइनल परीक्षा में शुभम कुमार सिंह ने हासिल की सफलता, क्षेत्र में हर्ष!
सिवान (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र अंतर्गत सरहरा गांव के रहने वाले शुभम कुमार सिंह ने अपने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) फाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शुभम की इस उपलब्धि से गांव में खुशी की लहर है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर की।
शुभम के पिता मनोज कुमार सिंह, पटना आरपीएफ में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता शीला सिंह एक गृहिणी हैं। शुभम की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय, कंकड़बाग, पटना से हुई है। अपनी सफलता के लिए शुभम ने अपने कठोर परिश्रम और माता-पिता के आशीर्वाद को श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य सीए के रूप में समाज और देश की सेवा करना है।
शुभम को क्रिकेट खेलने का भी विशेष शौक है। उनकी सफलता पर बधाई देने वालों में पूर्व जिला परिषद सदस्या मीना देवी, नीरज सिंह, अरुण कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, प्रवीण कुमार राज, यशवर्धन कुमार सिंह और पूर्व मुखिया देवेंद्र सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। गांव में इस सफलता को एक प्रेरणास्रोत के रूप में देखा जा रहा है।
देखें पूरी वीडियो