सिसवन में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण को लेकर बीडीओ ने की समीक्षा बैठक!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने की। बैठक में सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक और सीआरसीसी की उपस्थिति रही।
बैठक के दौरान बीडीओ राजेश कुमार ने निर्देश दिया कि मतदाताओं से प्राप्त सभी फॉर्म को कल तक हर हाल में ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाए, ताकि मतदाता सूची का अद्यतन कार्य समय से पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि यह विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के तहत चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य है कि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।
उन्होंने बीएलओ और पर्यवेक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता से कार्य करने और निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया के माध्यम से मतदाता सूची को अद्यतन करने में मदद मिलेगी और नागरिकों को अपने मताधिकार के प्रयोग में सुविधा होगी।
बैठक में मौजूद अधिकारियों को कार्य में पारदर्शिता और जिम्मेदारी बरतने का निर्देश देते हुए बीडीओ ने कहा कि इस अभियान को गंभीरता से लें और किसी प्रकार की लापरवाही न हो। बैठक में हरेंद्र यादव, उत्तम सिंह, संजय सिंह, विनय तिवारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।