सिसवन में सड़क हादसे में युवक और युवती घायल, रेफरल अस्पताल में कराया गया इलाज!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में शनिवार को अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक और एक युवती घायल हो गई। दोनों घायलों को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पहली घटना मांझी-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर घटी, जहाँ बाइक से गिरने के कारण कमलेश कुमार चौहान नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक नई दिल्ली के नेहरू चौक, उत्तम नगर निवासी कन्हैया लाल चौहान का पुत्र है, जो भागर गाँव आया हुआ था। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
दूसरी घटना थाना क्षेत्र के माधोपुर ट्रेनवां गांव की है, जहाँ बाइक की टक्कर से स्वाति कुमारी नामक युवती घायल हो गई। वह स्थानीय निवासी बृजेश यादव की पुत्री है। टक्कर के बाद परिजनों द्वारा उसे भी सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दोनों ही मामलों की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। घटनाओं के बाद से स्थानीय लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है।