वाई. बी. गिरी का दावा—जन सुराज को मिलेगा पूर्ण बहुमत, शराबबंदी कानून होगा रद्द!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह:आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर समाज के हर क्षेत्र के उत्कृष्ट लोगों को अपना प्रत्यासी बनाकर उतारेगी तथा जन सुराज के उम्मीदवार बिहार के लोगों के लिए सरप्राइज साबित होंगे। यह बातें जन सुराज के उपाध्यक्ष एवम प्रख्यात अधिवक्ता वाई बी गिरी ने दाउदपुर के सीताराम विवाह भवन में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कही।
श्री गिरी ने बताया कि जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर के आग्रह पर उन्होंने मांझी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे पँचायत स्तर पर जन सम्पर्क अभियान शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि जन सुराज की स्टैंडिंग कमिटी ने यह निर्णय लिया है कि पार्टी समाज के उत्कृष्ट लोगों को ही अपना प्रत्यासी बनाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी,प्रत्यासी की क्वालिटी से किसी भी तरह का समझौता नही करेगी। उन्होंने कहा कि जन सुराज की सरकार बनने पर प्रदेश के लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,सहज एवम सुलभ चिकित्सा के साथ साथ बिहार के बन्द पड़े कल कारखानों को एक वर्ष के भीतर चालू कराकर शत प्रतिशत पलायन को रोका जाएगा।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता में जन सुराज की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हमारी घोषणाओं को डबल इंजन की सरकार धड़ाधड़ लागू कर रही है तथा महागठबंधन के नेता उनकी घोषणाओं का नकल करने में मशगूल हैं। श्री गिरी ने कहा कि सरकार बनते ही शराबबंदी कानून को रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज को पूर्ण बहुमत मिलेगा तथा पार्टी की घोषणाओं को शत प्रतिशत लागू किया जाएगा।