माँझी में किसानों को मिलेगा सहकारी ऋण और आधुनिक खेती का मार्गदर्शन!
सारण (बिहार): अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर 'सहकारिता में सहकार' कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सहकारी समितियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक की छपरा शाखा द्वारा मांझी पूर्वी पैक्स में किया गया। इस दौरान माँझी नगर पंचायत स्थित प्रखंड मुख्यालय के समीप बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड की शाखा का उद्घाटन सोमवार को किया गया। सहकारी बैंक का उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम अंशुमाला, बीएक्ससीबी के शाखा प्रबंधक शिव शंकर कुमार तथा कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. संजय कुमार राय द्वारा फीता काट कर किया गया।
बैंक मित्र शुभारंभ कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक एवं केंद्र प्रमुख डॉ. संजय राय तथा बीएओ चुल्हन राम ने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को सरकारी योजनाओं और आधुनिक खेती की जानकारी दी। किसानों को समूह में बकरी पालन, मुर्गी पालन, छोटे व्यवसायों के लिए ऋण सुविधा की जानकारी दी गई। बैंक की शाखा पूर्णतः ऑनलाइन है।
इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष विजय सिंह ने उपस्थित किसानों से बैंक मित्र के माध्यम से जुड़ने का अनुरोध किया। मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय, हेम नारायण सिंह, उमाशंकर ओझा, उदय शंकर सिंह, वीरेंद्र सिंह, संजय सिंह, ज्ञान प्रकाश वीनू, विनय सिंह, मनीष सिंह, मनोज सिंह, अख्तर अली, मनोज प्रसाद, वासुदेव राय, नौशाद आलम, अमन कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, अनवर मियां सहित सैकड़ों किसान उपस्थित हुए।