छपरा शहर में गोलीबारी की घटना, युवक को तीन गोलियां मारकर फरार हुए नकाबपोश हमलावर, जांच में जुटी पुलिस!
सारण (बिहार): छपरा नगर थाना क्षेत्र के पंकज सिनेमा के पास सोमवार की देर रात गोलीबारी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई। शिव मंदिर के समीप बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने स्थानीय निवासी राजू राय पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। गोलीबारी में राजू राय गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल राजू राय पंकज सिनेमा गली के निवासी हैं और हमलावरों की ओर से चलाई गई तीन गोलियों में से दो उनकी जांघ में लगी, जबकि एक गोली उनकी कमर के पास से छूते हुए निकल गई। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया है। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि घटना से संबंधित सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। फिलहाल शहर में विधि-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह सामान्य बनी हुई है।