सावन के पहले सोमवार को सिसवन में युवाओं की अनोखी पहल, श्रद्धालुओं के लिए जल सेवा का आयोजन!
सिवान (बिहार): सावन महीने के पहले सोमवार को सिसवन प्रखंड के मेहदार स्थित पंचायत सरकार भवन के सामने स्थानीय युवाओं ने श्रद्धालुओं के लिए एक अनुकरणीय पहल करते हुए निःशुल्क जल सेवा का आयोजन किया।
गर्मी के बीच बाबा भोलेनाथ की पूजा के लिए मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए युवाओं ने ठंडे पानी की व्यवस्था की और खुद सेवा में लगे रहे। श्रद्धालुओं को जलपान कराकर उन्हें राहत पहुँचाने का प्रयास किया गया।
युवाओं का कहना था कि सावन भगवान शिव की भक्ति का महीना है और इस दौरान उनकी सेवा में लगे भक्तों को सुविधा देना भी पुण्य का कार्य है। श्रद्धालुओं ने इस सेवा के लिए युवाओं की प्रशंसा की और आभार प्रकट किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की पहल समाज में सकारात्मक संदेश देती है और युवाओं को सामाजिक दायित्व निभाने की प्रेरणा भी मिलती है।