सारण: लापता व्यक्ति का पोखरा से शव बरामद, भगवान बाजार थाना क्षेत्र की घटना!
सारण (बिहार): सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक लापता व्यक्ति का शव पोखरे से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान छपरा निवासी दिलीप साह के रूप में हुई है, जो बीते शनिवार रात 1:30 बजे से लापता थे। परिजनों ने रविवार को भगवान बाजार थाना में उनकी गुमशुदगी की सूचना दी थी, जिसके आधार पर थाना कांड संख्या 394/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
जांच के क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि राजेंद्र कॉलेज के पास स्थित पोखरे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा गया है। सूचना मिलते ही भगवानबाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाया गया। शव की पहचान दिलीप साह के रूप में की गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना को लेकर पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है। सारण पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य बनी हुई है।