फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, मुंगेर पुलिस की बड़ी सफलता!
मुंगेर (बिहार): बिहार पुलिस को फर्जी नियुक्ति पत्र के जरिए नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी रोशन झा को झारखंड के जमशेदपुर के गोविंदपुर इलाके से दबोचा है। आरोपी पर बीएचईएल (BHEL) में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ₹34.83 लाख की ठगी का आरोप है।
पूरबसराय थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी ने पीड़ित मो. रब्बानी सहित कई लोगों को नकली ऑफर लेटर व नियुक्ति पत्र दिखाकर धोखा दिया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की गहन छानबीन शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान करते हुए झारखंड में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने विभिन्न माध्यमों — बैंक ट्रांसफर, नकद और चेक — से ठगी की रकम हासिल की थी। गिरफ्तारी के बाद उसे मेडिकल जांच करवा कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में एक अन्य आरोपी गौरचंद देव अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
इस गिरफ्तारी को लेकर मुंगेर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह की ठगी के मामलों में पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे नौकरी के नाम पर किसी के झांसे में न आएं और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।