सिसवन पुलिस ने विशेष अभियान में दो वारंटियों को किया गिरफ्तार
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने मारपीट के पुराने मामलों में फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गंगपुर निवासी टुनटुन तियर और किशुनबारी निवासी राम बच्चन महतो शामिल हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्रवाई विशेष अभियान के तहत की गई है। दोनों वारंटियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।